प्लेऑफ का टिकट हासिल करने करने के इरादे से उतरेगी कोलकाता,राजस्थान से मुकाबला आज

आईपीएल 2021 के 54वे मुकाबले में आज दो बार की चैंपियन कोलकत्ता नाइट राइडर्स का सामना होगा राजस्थान रॉयल्स से। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम,शारजाह में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकत्ता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जितना होगा वही संजू सेमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है

बड़े अंतर से जीतना चाहेगी कोलकत्ता
राजस्थान रायल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेआफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी। केकेआर 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है। वह गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है। मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है।
अगर केकेआर और मुंबई इंडियंस दोनों अपने अंतिम मैच जीत जाती हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा, इसलिए इयोन मोर्गन की अगुआई वाली टीम केकेआर (रन रेट +0.294) बढ़त बनाना चाहेगी, क्योंकि इस समय उसका रन रेट मुंबई (रन रेट -0.048) से बेहतर है। केकेआर को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं। दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे, जिसमें उसे अंतिम ओवर में हार मिली।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया
राजस्थान की बात करें तो टीम प्लेऑफ के दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। आरआर टीम बस कोलकाता के प्लेऑफ के रास्ते को और मुश्किल बनाने उतरेगी। उसके 13 मैचों में 10 अंक हैं। राजस्थान को भारतीय बल्लेबाजों के खराब फॉर्म की वजह से जूझना पड़ा है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को छोड़कर कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल/बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।