top of page

कोलकाता के राइडर्स ने मुंबई के पलटन को किया पस्त,7 विकेट से मुंबई की करारी हार


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कोलकाता ने धमाकेदार शुरुआत की और अय्यर और राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की बदौलत कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से हराया।



फोटो - सोशल मीडिया

वेंकटेश ने जड़ा आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक, जड़ दिया है। उन्होंने 25 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। अय्यर ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन के साथ अपना पचासा पूरा किया।उसके बाद वो ज्यादा देर नहीं खेल पाए और 53 रन बनाकर बुमराह के गेंद पर आउट हुए।



मुंबई ने कोलकाता को दिया था 156 रन का लक्ष्य


क्विंटन डिकॉक (55 रन, 42 गेंदें, चार चौके और तीन छक्के) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में कोलकाता के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने छह विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। डिकॉक के अलावा रोहित शर्मा 33 रन बनाए। पहले विकेट के लिए रोहित और डिकॉक के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, कोलकाता की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए।