कोहली की टोली के सामने होंगे कोलकत्ता के राइडर्स,हारने वाली टीम का होगा सफर ख़त्म

आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज यानी सोमवार को विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.अपने पहले खिताब की कवायद में लगी आरसीबी सोमवार को एलिमिनेटर मुकाबले में जब केकेआर का सामना करेगी तो विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम - शारजाह में खेला जाएग।

दोनों टीमों की ताकत
केकेआर की ताकत
कोलकाता की बल्लेबाज इस बार लय में है। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। जबकि नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी और उसके बाद दिनेश कार्तिक ने भी पारी को संभालने के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई है। कोलकाता की गेंदबाजी भी काफी प्रभावी रही है। लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, टिम साउदी का तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या वरुण चक्रवर्ती की फिरकी, सभी ने प्रभावित किया है।
आरसीबी की ताकत
बैंगलोर के लिए सबसी बड़ी ताकत ग्लेन मैक्सवेल का शानदार फार्म और हर्षल पटेल की गेंदबाजी है। मैक्सवेल इस सीजन में जहां टीम से सर्वाधिक छह अर्धशतक लगा चुके हैं, वहीं हर्षल पटेल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इनके अलावा केएस भरत और युजवेंद्र चहल ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।
क्या कहते है आकड़े
आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 29 मैच खेले गए ह। इसमें से कोलकाता ने 16 और बैंगलोर ने 13 मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में आरसीबी ने चार और केकेआर ने एक मैच जीता है। यूएई में दोनों टीमें चार बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से कोलकाता और बैंगलोर दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन/काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।