मार्क वुड ने बरपाया कहर,दिल्ली के खिलाफ चटकाए 5 विकेट

दिल्ली कैपिटल पर कहर बनके टूटे मार्क वुड लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहर बरपा दिया है। उन्होंने पारी के पांचवें और अपने पहले ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट लिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर पहले पृथ्वी शॉ और फिर चौथी गेंद पर मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया। पृथ्वी ने नौ गेंद पर 12 रन बनाए। उन्होंने दो चौके लगाए। पृथ्वी ने वॉर्नर के साथ 27 गेंद पर पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श उनके बाद बल्लेबाजी के लिए। वह मार्क वुड की गेंद को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। मार्क वुड की कातिलाना गेंदबाजी मैच में जारी रही। उन्होंने अपने दूसरे और पारी के सातवें ओवर में लखनऊ सुपर जाएंट्स को तीसरी सफलता दिलाई। वुड ने सरफराज खान को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच कराया।इसके बाद पारी के आखिरी ओवर में पहले अक्सर और फिर चेतन शाकरिया को आउट कर वुड ने 5 विकेट पूरे किए
लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने लिए उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 14 रन खर्च करते हुए 5 विकेट लिए।