top of page

MI Vs KKR-मुंबई के पल्टन के सामने होंगे कोलकाता के राइडर्स,रोहित और हार्दिक की हो सकती है वापसी


Photo - DailySportsDose

आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में आज डिफैंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।अपना पिछला मुकाबला हर चुकी मुंबई की नजर जीत दर्ज कर प्लेऑफ की तरफ मजबूती से कदम रखने की होगी वही अपना पिछला मैच जीत चुकी कोलकाता अपने जीत के सफर को जारी रखना चाहेग।



  • रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की हो सकती है वापसी

आज के मैच में मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और टीम से स्टार आल-राउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है।दोनों खिलाड़ी ​चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे। उनके आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होग


  • अंक तालिका पर नजर

मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है। अंक तालिका में मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है। उसने अब तक आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है। छह अंक के साथ टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है।


  • दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, वैंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती


मुंबई इंडियंस:  रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट