top of page

मोर्गन के राइडर्स पड़े विराट सेना पर भारी, कोलकाता ने बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया


आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला हुआ। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थी। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है। टीम महज 92 रन के स्कोर पर ढेर हो गई और केकेआर के सामने 93 रन का लक्ष्य रखा।


केकेआर को जीत के लिए 93 रन बनाने थे और जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को केकेआर ने सिर्फ 10 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोलकाता की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल की। इस जीत के बाद कोलकाता 6 अंक के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर आ गई तो हीं आरसीबी अभी भी तीसरे स्थान पर 10 अंक के साथ मौजूद है।



कोलकाता की पारी, शुभमन गिल ने बनाए 48 रन शुभमन गिल ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन वो 48 रन पर आउट हो गए। गिल ने 34 गेंदों पर एक छक्का व 6 चौकों की मदद से ये पारी खेली वहीं वेंकटेश अय्यर 27 गेंदों पर 1 छक्के व 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे।