मुंबई के पलटन ने राजस्थान के रॉयल्स को किया पस्त,मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
Updated: Oct 6, 2021

आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई के सामने जीत के लिए महज 91 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट पर 90 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों के आगे राजस्थान के रॉयल्स घुटने टेकते नजर आए। राजस्थान की तरफ से एविन लुईस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 14 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, जिमी नीशम ने 12 रन देकर तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए।जवाब में मुंबई ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही 1 छक्का और 1 चौका लगाकर 14 रन बटोरे , मुंबई ने पावरप्ले में 56 रन बनाए साथ ही उनके दो विकेट रोहित शर्मा (22) और सूर्यकुमार यादव (13) आउट हुए,उसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।ईशान किशन ने गेंदों पर रन और हार्दिक पंड्या ने गेंदों पर रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित शर्मा 22 रन बनाकर आउट
चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर मुंबई को रोहित शर्मा (22) के रूप में बड़ा झटका लगा। चेतन सकारिया ने रोहित को जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया।
आईपीएल में ईशान किशन के 1000 रन पूरे आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने अपने 1000 रन पूरे कर लिए।
राजस्थान ने मुंबई को दिया महज 91 रन का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई के सामने जीत के लिए महज 91 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नौ विकेट पर 90 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों के आगे राजस्थान के रॉयल्स घुटने टेकते नजर आए। राजस्थान की तरफ से एविन लुईस ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल ने सर्वाधिक 14 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं, जिमी नीशम ने 12 रन देकर तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए।