top of page

Mumbai vs Punjab दोनों ही टीमें करो या मरो की स्थिति में , देखिए किसका पलड़ा है भारी


Photo - social media

पंजाब किंग्‍स जब मंगलवार को अबू धाबी के मैदान पर शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2021 के 42वें मैच में मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश करेगी कि वो आखिरी वक्‍त पर जीते हुए मैच को हारने की अपनी आदत से बचे। 10 मैच खेलने के बाद पंजाब ने भी मुंबई के बराबर ही 4 जीत के साथ कुल 8 प्‍वाइंट्स प्राप्‍त किए हैं। यहां से एक भी हार प्‍लेऑफ में पहुंचने के दोनों ही टीम के सपने को चकनाचूर कर सकती है। मुंबई की कोशिश भी आज यूएई की धरती पर आने के बाद पहली जीत दर्ज करने की होगी।


 

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच head-to-head


मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स कुल 27 बार आईपीएल में आमने-सामने आई हैं, इस दौरान दोनों ही टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबर ही रहा है। 14 मुकाबलों में रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस को जीत मिली है जबकि 13 मैचों में पंजाब किंग्‍स ने मुंबई को हराया अगर मंगलवार को केएल राहुल की टीम को जीत मिलती है तो वो मुंबई के बराबर 14 मैचों में सफलता प्राप्‍त कर लेगी।


 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -


मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।


पंजाब किंग्सः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।