IPL 2023 Match - 4 :- राजस्थान के रॉयल्स के सामने होगी भुवनेश्वर की ऑरेंज आर्मी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी. दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मैच 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान दोनों ही टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी.
पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जबकि राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. राजस्थान के लिए पिछले सीजन में जोस बटलर और संजू सैमसन ने जमकर रन बरसाए थे और यही वजह है कि टीम इस साल भी उनसे ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम नहीं खेल पाएंगे. वह इस समय नेशनल टीम का हिस्सा हैं और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में बिजी हैं. ऐसे में टीम की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी. इसके अलावा राजस्थान के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के चलते बाहर हो चुके हैं और टीम उन्हें मिस करने वाली है. टीम ने उनकी रिप्लेसमेंट में संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है.
हेड टू हेड :-

हैदराबाद और राजस्थान की टीमों का आईपीएल में 16 बार आमना-सामना हो चुका है. इनमें से 8 मुकाबलों में हैदराबाद को जीत मिली है और राजस्थान ने भी 8 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच 29 मार्च 2022 को खेला गया था. जिसमें राजस्थान को 61 रनों से जीत मिली थी.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), उमरान मलिक, अकील हुसैन और आदिल राशिद.