top of page

पंड्या ब्रदर्स बनेंगे टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के पड़ोसी,30 करोड़ के आलीशान बंगले में रहेंगे


फोटो - सोशल मीडिया

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या) अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि दोनों खिलाड़ी मुंबई के बांद्रा स्थित रुस्तमजी पैरामाउंट में 30 करोड़ के लग्जरी घर में रहेंगे।हालाकि हार्दिक पंड्या ने पहले था की वो मुंबई में कोई घर नहीं खरीद रहे है और वो किराये के घर में ही रहेंग। जो कि आर्थित तौर पर ज्यादा स्थिर रहता है


ट्विटर पर हार्दिक पंड्या फैन क्लब के एक पेज पर भारतीय ऑलराउंडर का इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि वे कोई भी घर मुंबई में नहीं खरीद रहे हैं। बल्कि वे 8 बीएचके का एक अपार्टमेंट रेंट पर ले रहे हैं। जो कि आर्थित तौर पर ज्यादा स्थिर रहता है। हालांकि ये वीडियो 17 सितंबर का है यानी पंड्या ब्रदर्स यूएई से लौटने के बाद इस आलीशान बंगले में गृह प्रवेश करेंगे।




30 करोड़ के इस आलीशान बंगले की क्या है खासियत

पंड्या ब्रदर्स जिस घर में रहने वाले हैं उसकी कीमत तकरीबन 28 से 30 करोड़ रुपए है। बांद्रा के रुस्तमजी पैरामाउंट स्थित इस बंगले में प्राइवेट स्वीमिंग पूल से लेकर प्राइवेट थिएटर तक की सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा इस अपार्टमेंट में जिम और गेमिंग जोन भी रेजिडेंट्स के लिए एवेलेबिल है।

bottom of page