धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाए जाने पर प्रज्ञान ओझा की बड़ी प्रतिक्रिया

T20 World Cup के लिए पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को टीम का मेंटर बनाए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एम एस धोनी के मेंटर बनाए जाने पर खुशी जताई है।

एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान प्रज्ञान ओझा ने मेंटर के तौर पर एम एस धोनी के सेलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा -
मैं हैरान होने से ज्यादा इस बात के लिए खुश हूं कि एम एस धोनी जैसा दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंडियन टीम का हिस्सा रहेगा। एक कप्तान और प्लेयर के तौर पर उनका योगदान काफी बड़ा रहा है। भारतीय टीम के लिए उनकी सलाह काफी अहम है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफायर मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होगा