पंजाब किंग्स की लगातार दूसरी जीत, राजस्थान रॉयल्स को 5 रनो से हराया

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम (Barsapara Stadium) में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 197 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली. वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.राजस्थान को जीत के लिए 198 रनो का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुएं राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रहीं और उन्होंने 13 रनो के स्कोर पे अपना पहला विकेट यशस्वी जयसवाल के रूप में खोया इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास ना कर पाए और बिना किसी रन बनाए पवेलियन लौट गए। राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा जब 57 रनों के स्कोर पर जॉस बटलर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन ने पारी को संभाला अंत में सिमरन हेट मायर और जुयाल की बल्लेबाजी की वजह से मैच रोमांचक मोड़ तक गया लेकिन अंत में राजस्थान ये मुकाबला 5 रनों से हार गई।