आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का सफर खत्म,कोलकाता ने राजस्थान को 86 रन से हराया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी के दम पर कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 171 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही,राजस्थान को शून्य के योग पर पहला झटका लगा जब यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए। टीम का स्कोर 1 रन ही पहुंचा था की कप्तान संजू सैमसंग बी टीम का साथ छोड़कर चलेगा इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा अंत में राहुल तेवतिया संघर्ष दिखाया लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी था राहुल तेवतिया की 44 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान ने 85 रन बनाए और मुकाबला 86 रनों से हार गई
ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की टीम राजस्थान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। राजस्थान की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब साबित हुआ राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया के लिए संघर्ष करते नजर आए।
कोलकाता ने राजस्थान को दिया 172 रन का लक्ष्य
कोलकाता ने आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में राजस्थान के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल (56) और वेंकटेश 38 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, इयोन मॉर्गन 13 और दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। उधर, राजस्थान की तरफ से तेवतिया-मॉरिस-सकारिया और फिलिप्स सभी को 1-1 विकेट मिले।
गिल 56 रन बनाकर लौटे पवेलियन 16वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस मरिस ने कोलकाता को तीसरा झटका दिया। उन्होंने केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।