top of page

दिल्ली के धुरंधरों के सामने होंगे राजस्थान के रॉयल्य, देखिए दोनों टीम के बीच के आंकड़े


Photo - social media

IPL मे फैंस के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज दो मैच खेले जाने है. आईपीएल 2021 में शनिवार को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलो में जीत दर्ज की है। दिल्ली और राजस्थान के बीच यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से खेला जाएगा।


 

IPK 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था, उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हारी हुई बाज़ी जीती थी। दिल्ली ने उस मैच में पहले खेलते हुए 147 रन बनाए थे, जवाब में राजस्थान ने 42 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भी 2 गेंद रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया था, इस मैच में क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने धमाल मचाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।


दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड आंकड़े :-


IPL के इतिहास में दिल्ली और राजस्थान की टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान राजस्थान ने 12 मैचों में जीत मिली है, जबकि दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं।


दिल्ली कैपिटल्स के संभावित प्लेइंग 11 -

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगीसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान।


राजस्थान रॉयल्स के संभावित प्लेइंग 11 -

एविन लुईस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर