top of page

RCB vs KKR: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने किया कमाल, कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से हराया


फोटो - सोसल मीडिया

RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मुकाबले में बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 93 रनों लक्ष्य दिया था . उसके जवाब में कोलकाता ने 1 विकेट खोकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया ।


इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को महज 92 रनों पर ढेर कर दिया. विराट, मैक्सवेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से लैस आरसीबी की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 3-3 विकेट लिए. लोकी फर्गुसन को 2 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट झटका. बैंगलोर की ओर से सबसे ज्यादा 22 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए. श्रीकर भरत 16 रन बना सके. विराट कोहली महज 5 रन बनाकर आउट हुए. मैक्सवेल ने 17 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए और एबी डिविलियर्स और हसारंगा तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए.


जीत के लिए मिले सिर्फ 93 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के ओपनर शुबमन गिल (48 रन, 34 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) और पहला मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41 रन, 27 गेंद, 7 चौके, 1 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 82 रन जोड़कर बहुत पहले ही मैच की तस्वीर साफ कर दी. और गिल के आउट होने के बाद केकेआर ने यह लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में ही हासिल कर लिया.


bottom of page