top of page

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का 9 साल पुराना रिश्ता टूटा,शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का हुआ तलाक


फोटो - सोसल मीडिया

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवनधवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है।आयशा मुखर्जी ने एक भावुक पोस्ट लिखते हुए इस बात की जानकारी दी है.हम आपको बता दे की साल 2012 में दोनो शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2014 में उनके घर 1 पुत्र का जन्म हुआ था।शादी के 9 साल बाद लिए गए इस फैसले से दोनों के फैंस हो जोरदार झटका लगा है।


आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था, मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं. मैं तलाकशुदा के तौर में खुद से यह महसूस किया. पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी.


https://www.instagram.com/p/CTeBuiopxES/?utm_medium=copy_link




Recent Posts

See All