2 बच्चों की मां और 10 साल बड़ी महिला से शिखर धवन ने रचाई थी शादी,जानें कैसे शुरू हुई थी ये लव स्टोरी
Updated: Sep 8, 2021

इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर और धुंआधार बल्लेबाजी शिखर धवन अपने लाइफ को लेकर सुर्ख़ियो में बने हुए है शिखर धवन एक ऐसे बल्लेबाजी की लिस्ट में आते हैं, जिनका बल्ला एक बार चल जाए तो मैदान में गेंद चारो तरफ घूमते हुए नजर आती है. शिखर धवन अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ निजी लाइफ के चलते भी चर्चाओं में बने रहते हैं. शिखर धवन की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये भला कैसे हो सकता है. तो आपको बता दें कि शिखर से उनकी पत्नी आयशा को एक ही बेटा है. लेकिन शिखर से शादी होने से पहले ही आयशा धवन की दो बेटियां थीं.

आज धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो गया है.आज हम आपको क्रिकेटर की निजी लाइफ से जुड़े उन किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने आज भी आप अनजान हैं. दरअसल शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियन हैं. जी हां क्योंकि आयशा के पिता बंगाल से थे जबकि उनकी मां ऑस्ट्रेलियन थीं. खास बात तो ये है कि आयशा भारत में ही जन्मी थीं. लेकिन बचपन से ही उनकी परवरिश ऑस्ट्रेलिया में हुई.

आयशा क्रिकेट की दीवानी हैं. उनके इसी दीवानेपन ने उन्हें शिखर धवन से मिलवाया. मीडिया खबरों की माने तो आयशा और शिखर एक-दूसरे से फेसबुक के जरिए मिले थे. दोनों में दोस्ती हो गई. फिर इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की. यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई. इस बारे में बात करते हुए धवन ने बताया था कि हरभजन सिंह ने ही दोनों की पहचान कराई थी. फेसबुक के जरिए आयशा और शिखर धवन की हुई दोस्ती खबरों की माने तो सोशल मीडिया पर आयशा की तस्वीरों को देखकर शिखर उन पर अपना दिल हार बैठे थे. इसलिए सबसे पहले शिखर ने ही आयशा से दोस्ती की बात की. दिलचस्प बात तो ये थी कि हरभजन सिंह आयशा को पहले से ही जानते थे और आयशा भी हरभजन को जानती थीं.
