top of page

सुपर संडे - दूसरे मुकाबले में रोहित के पलटन के सामने होंगे किंग कोहली की टोली


फोटो - सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के 39वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। सात बजे टॉस होगा। दोनो टीमों ने गवाए है अपने आखरी दोनो मैच हार की हैट्रिक के बचना चाहेगी दोनो टीम


पॉइंट्स टेबल पर कौन कहां? पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। यह मुकाबला रोहित की अगुवाई मुंबई पलटन के लिए काफी अहम है। मुंबई रविवार को हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी। वहीं, बैंगलोर की निगाह जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचने की होगी।


फोटो - सोशल मीडिया

आंकड़ों में किसका पलरा भारी

आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। इसमें से मुंबई ने 19 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 11 मैचों में जीत हासिल की है। बता दें कि दोनों ही टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने आरसीबी को छह विकेट से जबकि कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हराया था।



मुंबई में हो सकती है हार्दिक की वापसी

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। आरसीबी के खिलाफ उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है। इसकी जानकारी फ्रेंचाइजी के निदेशक जहीर खान ने दी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वो फिट रहेंगे और आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे।


दोनों टीमों की प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत/रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, टिम डेविड/शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी/काइल जैमीसन, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी/हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।