top of page

कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री से नाराज हुआ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI )

Updated: Sep 8, 2021


फोटो - सोसल मीडिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से नाराजगी जताई है।


 

BCCI के सूत्रों के मुताबिक विराट कोहली और रवि शास्त्री ने पिछले हफ्ते ही लंदन में एक समारोह में हिस्सा लिया था। इन दोनों के अलावा टीम के अन्य सदस्य भी इस इवेंट का हिस्सा थे। इस जगह पर पर काफी भीड़ थी। सूत्र के मुताबिक इस इवेंट में जाने के लिए बीसीसीआई से भी परमिशन नहीं मिली थी।


 

बीसीसीआई की नाराजगी की वजह यह है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण का आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। तीनों सदस्यों को अब 10 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है। अन्य सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने इस इवेंट में जाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से भी इजाजत नहीं ली थी ।

Recent Posts

See All