top of page

सुपरओवर में पहुंचा था पिछला मैच,दिल्ली और हैदराबाद के बिच आज फिर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद


फोटो : सोशल मीडिया

आईपीएल 2021 के 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा,जहा फैंस को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद होगी क्यों की पिछली बार जब ये दोनों टीम आमने-सामने थी तब मुकाबला सुपरओवर तक गया था।सुपरओवर में दिल्ली ने हैदराबाद को हराया था। हालांकि, तब मुकाबला भारत में हुआ था और अब यूएई में होने जा रहा है। उस वक्त हैदराबाद के पास जॉनी बेयरस्टो जैसे फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज था, जो कि दूसरे फेज में नहीं है।



फोटो : सोशल मीडिया

सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स के आंकड़े


आंकड़ों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए हैं। इसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी है। उसने 19 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दिल्ली ने आठ मुकाबले जीते हैं। पिछले छह मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली ने चार और हैदराबाद ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। डीसी ने यह चारों मुकाबले 2019 के बाद जीते हैं। यानी पिछले दो सालों में दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। 

 

यूएई में चार बार भिड़ चुकी हैं दोनों टीमें


यूएई में दोनों टीमें अब तक चार बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से हैदराबाद ने तीन और दिल्ली ने एक मैच में जीत हासिल की है। आईपीएल 2020 में डीसी और एसआरएच लीग राउंड के बाद क्वालिफायर-दो में भी भिड़ी थी। इसमें दिल्ली की टीम विजयी रही थी। दोनों के बीच हुए पहले फेज के दौरान हुआ मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा था।