top of page

4 साल पहले जिस इंसान से हुई विराट की अनबन, अब वही बन सकता है टीम इंडिया का नया हेड कोच


आने वाली टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

और अब विराट की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योकि बीसीसीआई भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को एक बार फिर से टीम इंडिया का हेड कोच बनाना चाहता है और इसके लिए वो उनसे संपर्क करने की तैयारी में है। कुंबले ने साल 2017 में टीम इंडिया के हेड कोच के पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। तब उनके और कोहली के बीच अनबन की खबरें मीडिया में सामने आई थी।


 

4 साल पहले कुंबले के हेड कोच के पद से हटने के बाद कोहली ने रवि शास्‍त्री को उनकी जगह रिप्‍लेस करने का समर्थन किया था। और तब रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया था।


अनिल कुंबले वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के मुख्य कोच हैं। माना जा रहा है कि कुंबले से संपर्क करने से पहले बीसीसीआई ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच महेला जयवर्धने से भी संपर्क किया है।


 

बीसीसीआई के नए रूल के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक समय में दो पदों पर नहीं रह सकता है। यदि कुंबले बोर्ड में आने के लिए सहमत होते हैं तो उन्हें अपने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के हेड कोच के पद को छोड़ना होगा।