दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ा ये अनकैप्ड खिलाडी,क्रिस वोक्स को करेगा रेप्लस

बीते दिनों के इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया था। वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को वोक्स की जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के 27 साल के तेज गेंदबाज ड्वारशुइस ने अभी तक राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। उन्होंने सात लिस्ट ए मैचों में 12 और 82 टी-20 मैचों में 100 विकेट लिए हैं।
दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही यूएई में टीम के बायो-बबल में शामिल होंगे। बता दें कि बेन लिस्ट ए क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स जबकि बिग बैश लीग (टी-20 टूर्नामेंट) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। वह इस लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में छठे स्थान पर है। उन्होंने 69 मैचों में 85 विकेट लिए हैं। वह इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

व्यक्तिगत कारणों की वजह से वोक्स आईपीएल के दूसरे चरण से हटे
मालूम हो कि वोक्स इंग्लैंड टीम के अपने साथी खिलाड़ियों जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद) और डेविड मलान (पंजाब किंग्स) के साथ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के दूसरे चरण से हट गए थे। ये तीनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे।
दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से
बता दें कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के बाकी बचे 31 मुकाबले 27 दिन में दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों में 12 अंक के साथ मौजूदा सत्र की तालिका में शीर्ष पर है।