तालिबान का तुगलगी फरमान,अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट पर लगा प्रतिबन्ध

अफगानिस्तान में तालिबान राज आने के बाद से ही अफगानिस्तान देश में कई बदलाव की उम्मीद की जा रही थी। सबसे ज्यादा चिंता,मुश्किल हालात से लड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाने वाली क्रिकेट टीम को थी। आखिरकार वो फरमान भी सामने आ गया जिसको लेकर सभी चिंता में थे। अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खेलने पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की खबर सामने आई है। महिला टीम ने पिछले कुछ सालों में काफी मेहनत के बाद अपनी एक पहचान बनाई है।
अफगानिस्तान में सरकार का गठन होते ही तालिबान का असली चेहरा सामने आ गया है। कई पाबंदियों के साथ ही अब महिलाओं के लिए क्रिकेट सहित सभी खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तालिबान ने महिलाओं को सरकार से भी पूरी तरह अलग रखा है।

तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप-प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने कहा कि इस्लामिक अमीरात महिलाओं को क्रिकेट या ऐसे ही खेल खेलने की इजाजत नहीं देता है। ऐसे खेलों में महिलाएं चेहरा नहीं ढक सकेंगी। यह मीडिया का युग है और महिलाओं के फोटो और वीडियो दुनिया देखेगी।आपको बता दे कि नवंबर 2020 में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 35 महिला क्रिकेटरों को सम्मानित किया था। बोर्ड ने 40 महिला क्रिकेटरों का 21 दिन का एक ट्रेनिंग कैंप भी चलाया था।