अफ़गान महिला खिलाड़ी का दावा-ICC ने नही की कोई मदद,देश छोड़ना सबसे दुखद

फोटो :- Sosal media
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से खेल को नुकसान हुआ है.अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सदस्य रोया शमीम अपनी दो बहनों के साथ देश छोड़कर कनाडा चली गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी से मदद मांगी, लेकिन उनकी ओर से कुछ नहीं किया गया. पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से 25 महिला खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था.
रोया शमीम ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों ने आईसीसी को मेल किया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. वे हमें जवाब क्यों नहीं देते. वे हमें क्यों नहीं मानते. हमारे साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि जैसे हम इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं.’ हालांकि आईसीसी ने कहा कि उन्हें मदद को लेकर किसी तरह का मेल नहीं मिला है. हम अफगानिस्तान बोर्ड के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. शमीम और उनकी 2 बहनें तालिबान के आने से पहले काबुल से निकल गई थीं.